![]() |
तना भेदक से प्रभावित केले का झाड़ |
केले के झाड़ के तने के भेदक कीट को नियंत्रित करने के लिये कारबरिल
50 डब्ल्यू. पी. नामक दवा 4 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलें. इस तरह से तैयार दवाई की 20 टंकी को एक एकड़ में लगे केले के झाड़ पर छिड़कें.
केले
के झाड़ के तने में यदि छेद दिखाई पड़ रहे हों तो,
इन
छेदों में, उपर दी गई विधि के अनुसार
तैयार दवाई को ,तने के भीतर डालें.
No comments:
Post a Comment